-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tumhaaree nazaron men hamane dekhaa
Title:tumhaaree nazaron men hamane dekhaa Movie:Kal Ki Aawaaz Singer:Kumar Sanu, Asha Bhonsle Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
तुम्हारे होठों की सुर्खियों से - २
वफ़ा की शबनम झलक रही हैं
तुम्हारी नज़रों ...
अजब सी ...
हमारी सांसों को छू के देखो
तुम्हारी खुशबू महक रही है
क़सम खुदा की यक़ीं करलो
कहीं भी ना होगा हुस्न ऐसा
न देखो ऐसे झुका के पलकें - २
हमारी नीयत बहक रही हैं
तुम्हारी नज़रों ...
अजब सी ...
तुम्हारी उल्फ़त में जानेजाना
हमें मिली थी जो एक धड़कन
हमारे सीने में आज तक वो - २
तुम्हारी धड़कन धड़क रही हैं
तुम्हारी नज़रों ...
अजब सी ...