tumheen ho tumheen ho jaan-e-jaan ab meree zindagee

Title:tumheen ho tumheen ho jaan-e-jaan ab meree zindagee Movie:Rangeelaa Ratan Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Gulshan Bawra

English Text
देवलिपि


तुम्हीं हो तुम्हीं हो जान-ए-जाँ अब मेरी ज़िंदगी
तुम्हीं हो तुम्हीं हो जान-ए-जाँ अब मेरी ज़िंदगी
सपने तो अपने होके रहेंगे
हमें था यक़ेएं आप इक दिन कहेंगे

तुम्हीं हो तुम्हीं हो जान-ए-जाँ अब मेरी ज़िंदगी

दिलों का बसेरा बसायें वहाँ पे
कोई प्यार का ना हो दुश्मन जहाँ पे
दिलों का बसेरा बसायें वहाँ पे
कोई प्यार का ना हो दुश्मन जहाँ पे
वहेएं पे मिलेगी ज़िन.दगी की हर ख़्हुशी

तुम्हीं हो तुम्हीं हो जान-ए-जाँ अब मेरी ज़िंदगी

मोहब्बत के ये दिन कभी ना भुलाएं
सदा प्यार के हम मधुर गीत गाएं
मोहब्बत के ये दिन कभी ना भुलाएं
सदा प्यार के हम मधुर गीत गाएं
जवाँ धड़कनों के साज़ में है दिलकशी

तुम्हीं हो तुम्हीं हो जान-ए-जाँ अब मेरी ज़िंदगी
तुम्हीं हो तुम्हीं हो जान-ए-जाँ अब मेरी ज़िंदगी
सपने तो अपने होके रहेंगे
हमें था यक़ेएं आप इक दिन कहेंगे

तुम्हीं हो तुम्हीं हो जान-ए-जाँ अब मेरी ज़िंदगी