tumheen ko chaahataa hai dil tumheen se pyaar hai

Title:tumheen ko chaahataa hai dil tumheen se pyaar hai Movie:Baaghi Singer:Kavita Krishnamurthy, Kumar Sanu Music:Sajid Wajid Lyricist:Faiz Anwar

English Text
देवलिपि


तुम्हीं को चाहता है दिल तुम्हीं से प्यार है
तुम्हारी इन अदाओं में बड़ा खुमार है
खफ़ा न हो ओ जानां के देखे ये ज़माना
मैं हो गया दीवाना दिल बेकरार है
तुम्हीं को चाहता है ...

डाल के नज़र नज़र की मस्तियाँ
मुझ पे यूं गिराईं तूने बिजलियाँ
मदहोश मैं हूँ के होश खो गया
दिल की लगी में ये हाल हो गया
अब तो दिल पे बस तुम्हारा इख्तियार है
तुम्हीं को चाहता है ...

और भी करीब आने दो मुझे
धड़कनें ज़रा चुराने दो मुझे
तड़पा के ऐसे न जाओ जान-ए-मन
मुझको गले से लगाओ जान-ए-मन
क्या खिला खिला समां है क्या बहार है
तुम्हीं को चाहता है ...