-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tumheen ne dil ko dil samajhaa naheen hai
Title:tumheen ne dil ko dil samajhaa naheen hai Movie:Chaand Grahan Singer:Mukesh Music:Jaidev Lyricist:Kaifi Azmi
तुम्हीं ने दिल को दिल समझा नहीं है -२
कोई अरमान न हो ऐसा नहीं है
धुआँ देखा किसी ने और न शोला -२
कभी ऐसे कोई जलता नहीं है
हसीन आँचल में हैं कितने सितारे
हैं कितने सितारे
कोई मेरा है इन में या नहीं है
मेरे सीने में अपना दर्द भर दो
तुम अपना दर्द भर दो
अकेले बोझ ये उठता नहीं है
मेरी बाहों से आगे जा रही हो
तुम आगे जा रही हो
मगर आगे कोई दुनिया नहीं है