-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tumheen ne meree zindagee karaab kee hai
Title:tumheen ne meree zindagee karaab kee hai Movie:Naseeb Singer:unknown Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी खराब की है
तुम्हारे लिए ही मैने शराब पी है
तुम्हीं ने मेरी ...
मैने तो तुमसे प्यार किया चाहत पे यकीं दिलदार किया
मैं पागल आशिक़ बेचारा मुझे हँस हँस के तुमने मारा
ऐ काश पता पहले होता होकर बरबाद न मैं रोता
तुम्हीं ने मेरी ...
कोई ना पूछे क्यूं पीता हूँ अब पी पी के मैं जीता हूँ
जो आदत पड़ गई पीने की तो आग बुझी मेरे सीने की
इन हाथों में जब जाम मिला मुझको थोड़ा आराम मिला
तुम्हीं ने मेरी ...