tumhen apanaa banaane kee kasam khaaee hai

Title:tumhen apanaa banaane kee kasam khaaee hai Movie:Sadak Singer:Kumar Sanu, Anuradha Paudwal Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


कु : तुम्हें अपना बनाने की कसम ( खाई है ) -२
तेरी आँखों में चाहत ही नज़र ( आई है ) -२
अ : तुम्हें अपना बनाने ...

कु : मुहब्बत क्या है मैं सबको बता दूंगा
ज़माने को तेरे आगे झुका दूंगा
तेरी उल्फ़त मेरी जानां वो रंग ( लाई है ) -२
तुम्हें अपना बनाने ...

कु : तेरे होंठों से मैं शबनम चुराउंगा
तेरे आँचल तले जीवन बिताउंगा
मेरी नस नस में तू बन के लहू ( समाई है ) -२
अ : तुम्हें अपना बनाने ...

तेरी बाहों में हैं दोनों जहां मेरे
मैं कुछ भी तो नहीं दिलबर बिना तेरे
तुझे पा के ज़माने की ख़ुशी ( पाई है ) -२
कु : तुम्हें अपना बनाने ...