tumhen dil se chaahaa thaa hamane

Title:tumhen dil se chaahaa thaa hamane Movie:Meeraa Kaa Mohan Singer:Anuradha Paudwal, Mohammed Aziz Music:Arun Paudwal Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


तुम्हें दिल से चाहा था हमने मगर तुम हुए न हमारे
हमीं से ही ये बेरुखी क्यों सभी दोस्त हैं तुमको प्यारे

जो काबिल न थे दोस्ती के रहे पास वो आप ही के
हमें बस अदावत से देखा न इक दिन मुहब्बत से देखा
करो लाख इनके नज़ारे किसी के न होंगे सितारे
ये बस देख ले मेरे प्यारे छुओ तो ये शोले शरारे

हसीं जितनी जिसकी अदा है के उतना ही वो बेवफ़ा है
के पत्थर का इनका जिगर है वफ़ा का न इन पे असर है