tumhen jo bhee dekh legaa, kisee kaa naa ho sakegaa

Title:tumhen jo bhee dekh legaa, kisee kaa naa ho sakegaa Movie:Majboor Singer:Hemant Kumar Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


तुम्हें जो भी देख लेगा, किसी का ना हो सकेगा
परी हो भला हो क्या हो तुम
तुम्हें जो भी देख लेगा ...

दुनिया चले उधर ही जिधर ये निगाह घूमे
शबनम को देख लो गर बनकर शराब झूमे
नशा ही नशा हो क्या हो तुम
तुम्हें जो भी देख लेगा ...

कजरारे नैन भंवरे पलकें जो खोलते हैं
दिलों की भी बात क्या है ईमान भी डोलते हैं
भूतों के खुदा हो क्या हो तुम
तुम्हें जो भी देख लेगा ...

कहाँ ये धमकता चेहरा, कहाँ ऐसा नूर होगा
जिसने बनाया तुमको उसे भी गुरूर होगा
खुदा की अदा हो क्या हो तुम
तुम्हें जो भी देख लेगा ...