-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tumhen main agar apanaa saathee banaa loon
Title:tumhen main agar apanaa saathee banaa loon Movie:Shatranj Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:S H Bihari
ल : तुम्हें मैं अगर अपना साथी बना लूँ
बता दो साथ दोगे कहाँ तक
र : ज़मीं से जहाँ आसमाँ मिल रहा है
न छोड़ेंगे दामन तुम्हारा वहाँ तक
ल : यहाँ हर क़दम पर नई दिलक़शी है
कहाँ तक तुम्हारा भरोसा करूँ मैं
र : दुआ है के बेनूर हो जाएँ आँखें
किसी और की जो तमन्ना करूँ मैं
ल : सलामत हैं जब तक ये ज़ुल्फ़ों के साए
तो फिर और किसका अरमान होगा
र : तुम्हारे ही क़दमों में मरना हुआ
तो ये मरना कितना आसान होगा