tun tunaa kabhee khole na tijoree kaa taalaa

Title:tun tunaa kabhee khole na tijoree kaa taalaa Movie:Bidaai Singer:Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


तुन तुना -३
कभी खोले न तिजोरी का ताला
हाँ मेरा ससुरा बड़ा पैसे वाला
कब निकलेगा इसका दीवाला
मेरा ससुरा ...

हट जाओ मत शोर करो ससुरे को मत boreकरो
ससुरा अच्छा बन्दा है माना काला धन्धा है
ऊँची मिल का मालिक है छोटे दिल का मालिक है
इतना धन कैसे आया मैं बोलूँ ऐसे आया
लेकर नाम नसीबों का चूसा ख़ून ग़रीबों का
साधू बन कर ये डाका डाला
हाँ मेरा ससुरा ...

मिलिए अब इस गोरी से मेरी प्रेम-चकोरी से
कैसी प्यारी लगती है अबला नारी लगती है
गाँव को धोखा दे आई मुझको शहर में ले आई
कद की थोड़ी छोटी है पर शतरंज की गोटी है
ऐसी चाल ये चलती है कहते जान निकलती है
कैसी औरत से पड़ गया पाला
हाँ मेरा ससुरा ...

अब तुम पूछो कौन है ये कितनी देर से मौन है ये
ये सेवक है स्वामी का रिश्तेदार है Tomyका
करछी है ना करछा है ये छोटा सा चमचा है
कुत्ते सा पीछे दौड़े पकड़े तो फिर ना छोड़े
अच्छा इसका काम नहीं पर ये नमक-हराम नहीं
चोरों के माल का ये रखवाला
हाँ मेरा ससुरा ...