-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
udaas shaam kisee kaab men dhalee to hai
Title:udaas shaam kisee kaab men dhalee to hai Movie:Mahtab (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Ghulam Ali Lyricist:Qateel Shifai
उदास शाम किसी ख़ाब में ढली तो है
यही बहुत है के ताज़ा हवा चली तो है
जो अपनी शाख़ से बाहर अभी नहीं आई
नई बहार की ज़ामिन वही कली तो है
धुवाँ तो झूठ नहीं बोलता कभी यारो
हमारे शहर में बस्ती कोई जली तो है
किसी के इश्क़ में हम जान से गये लेकिन
हमारे नाम से रस्म-ए-वफ़ा चली तो है
हज़ार बन्द हों दैर-ओ-हरम के दरवाज़े
मेरे लिये मेरे महबूब की गली तो है