udhar se tum chale muhabbat ho gaee bas ek nazar se

Title:udhar se tum chale muhabbat ho gaee bas ek nazar se Movie:Sagai Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


ल : उधर से तुम चले और हम इधर से -२
मुहब्बत हो गई
मुहब्बत हो गई बस एक नज़र से
बस एक नज़र से

र : मोहब्बत बन के जो बरसी है दिल पर -२
न जाने वो घटा आई किधर से -२
मुहब्बत हो गई
दो : मुहब्बत हो गई बस एक नज़र से -२
बस एक नज़र से

ल : अरे दिल की ख़ुशी के देने वाले -२
बहुत दिन हम तेरी उलफ़त को तरसे -२
मुहब्बत हो गई
दो : मुहब्बत हो गई बस एक नज़र से -२
बस एक नज़र से

र : ओ
छुपा रखा था सीने में
ल : ओ
छुपा रखा था सीने में
दो : तुम्हारे प्यार को दुनिया के डर से -२
मुहब्बत हो गई
मुहब्बत हो गई बस एक नज़र से -२
बस एक नज़र से