ulafat kaa adhuraa afasaanaa kuchh bhool gaye kuchh yaad bhee hai

Title:ulafat kaa adhuraa afasaanaa kuchh bhool gaye kuchh yaad bhee hai Movie:Nili Singer:Suraiyya Music:S Mohinder Lyricist:Surjeet Sethi

English Text
देवलिपि


उलफ़त का अधुरा अफ़साना कुछ भूल गये कुछ याद भी है
साहिल से लहर का टकराना कुछ भूल गये कुछ याद भी है
उलफ़त का अधुरा अफ़साना कुछ भूल गये कुछ याद भी है

तेरे अहद-ए-वफ़ा ने काम किया मेरा शौक़-ओ-जुनूँ बढ़ता ही गया -२
अफ़सोस बुलन्दी पर ला कर ख़ुद तूने हमको गिरा दिया
लिपटा के गले यूँ ठुकराना कुछ भूल गये कुछ याद भी है

उलफ़त का अधुरा अफ़साना कुछ भूल गये कुछ याद भी है

हम आग से खेले जल भी गये वो आँख चुरा कर चल भी दिये -२
हम उनको भुलायेंगे कैसे जो एक घड़ी में बदल भी गये
इक दर्द मिला है नज़राना कुछ भूल गये कुछ याद भी है

उलफ़त का अधुरा अफ़साना कुछ भूल गये कुछ याद भी है
साहिल से लहर का टकराना कुछ भूल गये कुछ याद भी है