ulajhanon ko de diyaa hai tumane jo meraa pataa

Title:ulajhanon ko de diyaa hai tumane jo meraa pataa Movie:Rules: Pyar Ka Superhit Formula Singer:Kay Kay, Sanjeevani Music:Sandesh Shandilya Lyricist:Subrat Sinha

English Text
देवलिपि


फ़ेमले
उलझनों को दे दिया है तुमने जो मेरा पता
तो आ गईं यहाँ पे देखो ले के वो बेचैनियाँ
तुम ही बताओ हमको दिल को क्या बतायें हम
ये जो भी है वो ख़्वाब है या है ज़िंदगी

मले
ज़िंदगी है ख़्वाब है इसका क्या जवाब है
क्यूँ उलझ गई हो तुम ये सीधा सा हिसाब है
और अपने दिल को भी बताओ तुम यही के ये
ख़्वाब ही तो ज़िंदगी है ज़िंदगी ही ख़्वाब है

फ़ेमले
क्या हुआ
थे अभी तो तुम वहाँ
आ गये कैसे मेरे वास्ते

मले
मंज़िलें
ढूँढते हुए यहीं
हो गये ख़त्म सारे रास्ते

फ़ेमले
जाने कैसे रास्तों पे और ये कैसी मंज़िलों पे
आ गये हैं आज-कल के हम जहाँ पे हो गये
थोड़े-थोड़े पागलों से ये भी सोचते नहीं
के पागलों सा मन मेरा सोचता है क्या

मले
सोचने को सोचना बड़ा हसीं ख़याल है
खुद को कहना पागलों सा ख़ूब ये मिसाल है
अपने को समझ के भी ये कुछ भी न समझने की
तेरी ये ही सादगी तो बस तेरा कमाल है

फ़ेमले
हाथ में
हाथ लेके यूँ मेरा
बोलो क्या कहना चाहते हो तुम

मले
हूँ
आया था
कुछ अभी ख़याल में
तुमने जो बोला तो हुआ वो गुम

फ़ेमले
क्या वो मेरे प्यार की जगी-जगी सी आरज़ू थी
या वो था मुझे ही अपने दिल में रखने का इरादा
वादा था कोई के अब तो होंगे हम जुदा नहीं
या कहना चाहते थे हमसे प्यार है तुम्हें

मले
मुझे भी लग रहा है जैसे आरज़ू ही थी कोई
जो मुझसे कह रही थी वादे का इरादा है कोई
दिल में रखने की किसी को और जुदा न होने की
प्यार है ये कहने की या थी बात वो कोई