ulfat kee naee manzil ko chalaa

Title:ulfat kee naee manzil ko chalaa Movie:non-Film Singer:unknown Music:unknown Lyricist:Qateel Shifai

English Text
देवलिपि


उल्फ़त की नई मंज़िल को चला वो बाँहें डाल के बाँहों में
दिल तोड़ने वाले देख के चल हम भी तो पड़े हैं राहों में

क्या क्या न जफ़ाएं दिल पे सहीं पर तुमसे कोई शिकवा न किया
इस ज़ुर्म को भी शामिल कर लो मेरे मासूम गुनाहों में

जब चाँदनी रातों में तूने ख़ुद हमसे किया इक़रार-ए-वफ़ा
फिर आज है क्यूँ हम बेगाने तेरे बेरहम निगाहों में

हम भी हैं वही तुम भी हो वही ये अपनी अपनी क़िस्मत है
डरते ही रहे वो ख़ुशियों से जो डूब गए हैं आहों में