-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ummeed tadapatee hai rotee hain tamannaaen
Title:ummeed tadapatee hai rotee hain tamannaaen Movie:Pagli Singer:Naseem Akhtar Music:Pt. Govindram Lyricist:Qamar Jalalabadi
( उम्मीद तड़पती है ) -२ रोती हैं तमन्नाएँ
दुनिया का इशारा है दुनिया से चले जाएँ
इस हुस्न की महफ़िल में हम आए तो क्यों आए
या वो ही बनें अपने या हम ही चले जाएँ
मनज़िल पे जिन्हें आकर मनज़िल न नज़र आए
वो भूले हुए राही जाएँ तो किधर जाएँ
जब अश्क मचलते हैं इक दर्द सा उठता है
तुम आँख को समझाओ हम दर्द को समझाएँ