-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ummeed unase kyaa thee aur kar wo kyaa rahe hain
Title:ummeed unase kyaa thee aur kar wo kyaa rahe hain Movie:Basant Singer:Parul Ghosh Music:Pannalal Ghosh Lyricist:P L Santoshi
उम्मीद उनसे क्या थी और कर वो क्या रहे हैं -२
खुद ही बना रहे थे खुद ही मिटा रहे हैं -२
उम्मीद उनसे क्या थी
आये थे इश्क़ बन के
आये थे इश्क़ बन के अब रश्क बन गये वो
खुद ही हँसा रहे थे
खुद ही हँसा रहे थे खुद ही रुला रहे हैं -२
उम्मीद उनसे क्या थी
ये बेकसी का आलम ये बेबसी की दुनिया
दिल जल रहा है फिर भी
दिल जल रहा है फिर भी हम मुस्कुरा रहे हैं -२
उम्मीद उनसे क्या थी
किसकी सदा ये आई किसने मुझे पुकारा
कोई मुझे बता दे
कोई मुझे बता दे क्या वो बुला रहे हैं -३