ummeedon kaa taaraa qisamat se

Title:ummeedon kaa taaraa qisamat se Movie:Eighteen Fifty Seven/ 1857 Singer:Suraiyya Music:Sajjad Lyricist:Anjum Pilibhiti

English Text
देवलिपि


उम्मीदों का तारा
उम्मीदों का तारा क़िसमत से
कुछ देर चमक के टूट गया
टूट गया
घर-बार लुटा बरबाद हुये
सय्याद चमन को लूट गया
लूट गया

जब तुम ही नहीं तो दुनिया में
जीने की ख़ुशी भी कोई नहीं
कोई नहीं
अब आग लगे या बर्फ़ गिरे -२
अरमान भरा दिल टूट गया
टूट गया
उम्मीदों का तारा

आराम उठाये थे जितने
ग़म उनसे भी ज्यादा हमको मिले
नाज़ुक था बहोत छाला दिल का -२
एक ठेस लगी और फूट गया
फूट गया
उम्मीदों का तारा