umr huee tumase mile phir bhee jaane kyon

Title:umr huee tumase mile phir bhee jaane kyon Movie:Bahurani Singer:Lata Mangeshkar, Hemant Kumar Music:C Ramchandra Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


ल : उम्र हुई, तुमसे मिले, फिर भी जाने क्यों
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
हे : उम्र हुई, बाग सजे, फिर भी जाने क्यों
ऐसे लगे फोओल पहली बार खिले हैं

ल : रूप जगा यूँ, बिन सँवारे साजना, मैं सँवर गैइ -२
आज लगा यूँ, आज लगा यूँ,
मोतियों से मेरी माँग भर गैइ
कजरा छलके, अचरा ढलके,
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं

हे : संग तुम्हारा, मेरी ज़िन्दगी को रास आ गया -२
पा के सहारा, पा के सहारा,
दूर थ्हा मैं, अपने पास आ गया
दुनिया सारी, लागे न्यारी,
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं

ल : झूम उठा तन, मन में एक ऐसी बात आ गैइ -२
जिसकी थी लगन, जिसकी थी लगन
आज वो मिलन की रात आ गैइ
अलके लहके, अखियाँ बकहे
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं