unakaa badhaa jo haath yahaan dil lutaa diyaa

Title:unakaa badhaa jo haath yahaan dil lutaa diyaa Movie:Shama Singer:Mohammad Rafi Music:Ghulam Mohammad Lyricist:Kaifi Azmi

English Text
देवलिपि


वो सादगी कहें इसे, दीवानगी कहें
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया

आँचल कि ओट हो न हो अब नसीब में, अब नसीन में
मैंने चराग़ आज हवा में जला दिया
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया

ये कौन सोचता है के सजदा क़ुबूल हो, सजदा क़ुबूल हो
ये कौन सोचता है कहाँ, सर झुका दिया
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया

पहले पहल के दर्द की लज़्ज़त न पूछिये, लज़्ज़त न पूछिये
उठी जो दिल में हूक तो, मैं मुस्कुरा दिया
उन का बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया