unake ik jaan nisaar ham bhee hain

Title:unake ik jaan nisaar ham bhee hain Movie:Saher Hone Tak (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Daag Dehalwi

English Text
देवलिपि


उनके इक जाँ निसार हम भी हैं
हैं जहाँ सौ हज़ार हम भी हैं

तुम भी बेचैन हम भी हैं बेचैन
तुम भी हो बेक़रार हम भी हैं

शर्म समझे तेरे तग़ाफ़ुल को
वाह क्या होशियार हम भी हैं

कौन सा दिल है जिसमें दाग़ नहीं
इश्क़ की यादगार हम भी हैं

ऐ फ़लक़ कह तो क्या इरादा है
ऐश के ख्वास्तगार हम भी हैं

शहर खाली किये दुकाँ कैसी
एक ही बादाख़्वार हम भी हैं

तुम अगर अपनी गूं के हो माशूक़
अपने मतलब के यार हम भी हैं

जिसने चाहा फँसा लिया हमको
दिलबरों के शिकार हम भी हैं

आई मयख़ाने से ये किस की सदा
लाओ यारों के यार हम भी हैं

ले ही तो लेगी दिल निगाह तेरी
हर तरह होशियार हम भी हैं

ग़ैर का पूछिये न हाल हमसे
उनके जलसे के यार हम भी हैं