-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
unake kayaal aae to aate chale gae
Title:unake kayaal aae to aate chale gae Movie:Laal Patthar Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
उन के ख़याल आए तो आते चले गए
दीवाना ज़िंदगी को बनाते चले गए
जो सांस आ रही है उसी का पयाम है
बेताबियों को और बढ़ाते चले गए
इस दिल से आ रही है किसी यार की सदा
वीरान मेरा दिल था बसाते चले गए
होश-ओ-हवास पे मेरे बिजली सी गिर पड़ी
मस्ती भरी नज़र से पिला के चले गए