-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:unakee zulfen unake chehare se meree zindagee men aate Movie:Kanyadan Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
उनकी ज़ुल्फ़ें उनके चेहरे से हटा सकता नहीं
दिल की बेताबी किसी सूरत छुपा सकता नहीं
कितनी दिलकश हैं मुहब्बत की जवाँ मजबूरियाँ
सामने मंज़िल है और पाँव बढ़ा सकता नहीं
मेरी ज़िन्दगी में आते ( तो कुछ और बात होती ) -२
ये नसीब जगमगाते ( तो कुछ और बात होती ) -२
कई बार मिल चुकी हैं ये हसीं-हसीं निगाहें -२
वो ही बेक़रारियाँ हैं न मिली ख़ुशी की राहें
मेरे दिल से दिल मिलाते ( तो कुछ और बात होती ) -२
मेरी ज़िन्दगी में ...
मुझे क्या ग़रज़ किसी से हँसे फूल या सितारे -२
हैं मेरी नज़र में फीके ये जवाँ-जवाँ नज़ारे
अगर आप मुस्कराते ( तो कुछ और बात होती ) -२
मेरी ज़िन्दगी में ...
ये ख़ुशी रहे सलामत यूँ ही जश्न हो सुहाना -२
जिसे सुन रही है दुनिया मेरे दिल का है तराना
मेरे साथ तुम भी गाते ( तो कुछ और बात होती ) -२
मेरी ज़िन्दगी में ...