-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
unase bichhad ke jab ham roye to aise roye
Title:unase bichhad ke jab ham roye to aise roye Movie:Jhoola Singer:Lata Mangeshkar Music:Salil Choudhary Lyricist:Rajinder Krishan
( उनसे बिछड़ के जब हम रोये तो ऐसे रोये
आँखों मे जैसे अश्क़ों के बीज बोये ) -२
( आना भी उनका भूले
जाना भी उनका भूले ) -२
सब कुछ भुला के अब तो
बैठे हैं खोये खोये
उनसे बिछड़ के जब हम रोये तो ऐसे रोये
आँखों मे जैसे अश्क़ों के बीज बोये
उनसे बिछड़ के जब हम
( कल था प्यार दिल में
अब दाग़ रह गये हैं ) -२
गुज़रेगी उम्र सारी
ये दाग़ धोये-धोये
उनसे बिछड़ के जब हम रोये तो ऐसे रोये
आँखों मे जैसे अश्क़ों के बीज बोये
उनसे बिछड़ के जब हम