unase nazaren mileen aur hijaab aa gayaa

Title:unase nazaren mileen aur hijaab aa gayaa Movie:Ghazal Singer:Lata Mangeshkar, Minoo Purshottam Music:Madan Mohan Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


उन से नज़रें मिली और हिजाब आ गया
ज़िंदगी में हसीन इन्क़िलाब आ गया

बेखबर थे उमर के तक़ाज़ों से हम
हमको मालूम न था ऐसे भी दिन आयेंगे
आइना देखे तो आप अपने से शरमायेंगे
आज जाना कि सच मुच शबाब आ गया

आँख झुकती है क्यों साँस रुकती है क्यों
इन सवालों क खुद से जवाब आ गया

दिल के आने को हम किस तरह रोकते
जिसपे आना था ख़ाना खराब आ गया