-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
unhen kho kar unhen ham jo dil se bhulaane lage
Title:unhen kho kar unhen ham jo dil se bhulaane lage Movie:Arzoo Singer:Lata Mangeshkar Music:Anil Biswas Lyricist:Majrooh Sultanpuri
उन्हें खो कर उन्हीं की आरज़ू है किसलिये दिल को
है कौन ऐसा जो अब आसान कर दे मेरी मुश्किल को
उन्हें हम जो दिल से भुलाने लगे -२
वो कुछ और भी याद आने लगे
वो कुछ और भी याद
न पूछो, न पूछो, हमें क्या हुआ -२
लगी ठेस आँसू बहाने लगे -२
वो कुछ और भी याद
जिये हाय मर-मर के हम इस तरह -२
चले न और डगमगाने लगे -२
वो कुछ और भी याद
ज़माना हुआ जिनको बीते वो दिन -२
घटा बन के आँखों में छाने लगे -२
वो कुछ और भी याद आने लगे
वो कुछ और भी याद