unhen kho kar unhen ham jo dil se bhulaane lage

Title:unhen kho kar unhen ham jo dil se bhulaane lage Movie:Arzoo Singer:Lata Mangeshkar Music:Anil Biswas Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


उन्हें खो कर उन्हीं की आरज़ू है किसलिये दिल को
है कौन ऐसा जो अब आसान कर दे मेरी मुश्किल को

उन्हें हम जो दिल से भुलाने लगे -२
वो कुछ और भी याद आने लगे
वो कुछ और भी याद

न पूछो, न पूछो, हमें क्या हुआ -२
लगी ठेस आँसू बहाने लगे -२
वो कुछ और भी याद

जिये हाय मर-मर के हम इस तरह -२
चले न और डगमगाने लगे -२
वो कुछ और भी याद

ज़माना हुआ जिनको बीते वो दिन -२
घटा बन के आँखों में छाने लगे -२
वो कुछ और भी याद आने लगे
वो कुछ और भी याद