unhen too bhool jaa ai dil

Title:unhen too bhool jaa ai dil Movie:Naya Ghar Singer:Talat Mehmood Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


उन्हें तू भूल जा ऐ दिल
तड़पने से भी क्या हासिल

नज़ारे कर गय जादू
निगाहें दे गयीं धोखा
उठे तूफ़ान कुछ ऐसे कि डूबे प्यार के साहिल

हज़ारों आरज़ूओं से
बसाया जिसको पहलू में
जिसे समझे थे हम दिलबर, वह निकला संग दिल क़ातिल

न जाने कैसी राहों पर
चली है ज़िन्दगी मेरी
कि जीना ही नहीं अब तो, मेरा मरना भी है मुश्किल

उन्हें तू भूल जा अए दिल