-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:us kashtee kaa kyaa hogaa jise maanjhee chhod gayaa Movie:Uttar Dakshin Singer:Kavita Krishnamurthy Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
उस कश्ती का क्या होगा जिसे मांझी छोड़ गया
पतवारें तोड़ गया
देश को आते हैं परदेसी लोग बिछड़ते हैं मिलते हैं
आते जाते हैं ये मौसम बाग उजड़ते हैं फिर खिलते हैं
उस गुलशन का क्या होगा जिसे माली छोड़ गया
सब कलियां तोड़ गया
उस कश्ती का क्या होगा ...
मिट जाती है कोई उमंग तो याद किसे फिर वो आती है
कट जाती है कोई पतंग वो जिस धरती पे गिर जाती है
उस बिरहन का क्या होगा जिसे साजन छोड़ गया
सब वादे तोड़ गया
उस कश्ती का क्या होगा ...
भूले से भी नाम न लेना इन कसमों का उन वादों का
मैने देखा है कितनों को मातम करते इन यादों का
उन लोगों का क्या होगा जिन्हें कोई छोड़ गया
सब रिश्ते तोड़ गया
उस कश्ती का क्या होगा ...