-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
us mast nazar pe padee jo nazar
Title:us mast nazar pe padee jo nazar Movie:Parwana Singer:K L Saigal Music:Khemchand Prakash Lyricist:D N Madhok
उस मस्त नज़र पे पड़ी जो नज़र
कजरे ने कहा मत देखो इधर
मैं ने कहा मैं तो देखूँगा
कजरे न कहा देखो जी मगर
ऐ जी उलझ न जाना
कहीं उलझ न जाना
कहीं उलझ न जाना
देखो जी कहीं उलझ न जाना
सुन्दर मुखड़ा नैन सुहाने
जोबन के द्वार पे जैसे खड़े हों दो मस्ताने
भरी नज़र से देखा किसी ने
बोले पास नहीं आना
कहीं उलझ न जाना
कजरे की जोरी हँसे चोरी चोरी
जादू नज़र का चला के
नज़र के सहारे अदाओं के मारे
ज़ुल्फ़ोन का जाल बिछा के
देख के हाथ बढ़ाना
कहीं उलझ न जाना