-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:us raag ko paayal men jo soyaa hai jagaa do - - jagmohan Movie:non-Film Singer:Jagmohan Music:unknown Lyricist:unknown
उस राग को पायल में जो सोया है जगा दो -२
इठलाती हुई चाल से भौचाल मचा दो -२
महफ़िल से अलग रहता है मस्ताना तुम्हारा मस्ताना तुम्हारा -२
ख़िलवत में बुला के कभी होंठों से पिला दो -२
इठलाती हुई चाल
इठलाती हुई चाल से भौचाल मचा दो
( रिमझिम के तरन्नुम का मज़ा और भी बढ़ जाये
और भी बढ़ जाये ) -२
पाज़ेब की छम छम
पाज़ेब की छम छम तुम अगर इसमें मिला दो
इठलाती हुई चाल से भौचाल मचा दो
आईने में जो देख रहे हो क़सम उसकी -२
हम तुम पे मरें या न मरें
हम तुम पे मरें या न मरें तुम ही बता दो
इठलाती हुई चाल से भौचाल मचा दो
भौचाल मचा दो
( क्या चीज़ हो तुम तुमको ये मालूम ही कब था
मालूम ही कब था ) -२
फ़ैयाज़ की बदनाम मोहब्बत को दुआ दो
इठलाती हुई चाल
इठलाती हुई चाल से भौचाल मचा दो
उस राग को पायल में जो सोया है जगा दो
इठलाती हुई चाल से भौचाल मचा दो