-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:use hansanaa bhee hogaa har dil jo pyaar karegaa Movie:Har Dil Jo Pyaar Karegaa/ Love Can Happen Anytime Singer:Chorus, Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Anu Malik Lyricist:Sameer
उसे हँसना भी होगा उसे रोना भी होगा
उसे पाना भी होगा उसे खोना भी होगा
सुबह शाम तन्हाई में आहें भरेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
ओ पलकों के महके घर में सपना बन के पलता है
इसकी पागल धड़कन पे जोर कोई कहां चलता है
उसे जगना भी होगा उसे सोना भी होगा
उसे जीना भी होगा ज़हर पीना भी होगा
किसी के हसीं चेहरे पे वो तो मरेगा
हर दिल जो प्यार करेगा ...
ओ देके चैन किसी को बेचैनी क्यूं लेता है
ये ऐसा दीवाना है जो इश्क़ में जान भी देता है
उसे कहना भी होगा चुप रहना भी होगा
उसे दर्द-ए-जुदाई यहां सहना भी होगा
लाख झुकाए कोई वो ना झुकेगा
हर दिल जो प्यार करेगा ...
उसे हँसना भी होगा उसे रोना भी होगा
उसे पाना भी होगा उसे खोना भी होगा
सुबह शाम तन्हाई में आहें भरेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
लेके हँसी होंठों पे आँखों में भरके पानी
सच्ची मुहब्बत वो है जो हँस के दे दे क़ुर्बानी
उसे रुकना भी होगा उसे चलना भी होगा
उसे बुझना भी होगा उसे जलना भी होगा
पीर पराई वो छुप के सहेगा
हर दिल जो प्यार करेगा ...
पेड़ों की हर डाली पे फूल कहां कोई खिलता है
सबको यहां मनचाहा हाय प्यार कहां कब मिलता है
तन्हाई में होगा शहनाई में होगा
कभी अपनों में होगा परछाई में होगा
काँटों की राहों पे भी हँस के चलेगा
हर दिल जो प्यार करेगा ...