uth jaag javaani aatee hai

Title:uth jaag javaani aatee hai Movie:Sikandar Singer:Menaka Music:Rafiq Ghaznavi, Mir Saheb Lyricist:Pt Sudarshan

English Text
देवलिपि


उठ जाग जवानि आती है -२
उठ जाग
उठ जाग जवानि आती है -२
उठ जाग

उठ-उठ दरवाज़ा खोल ज़रा -२
कुछ देख ज़रा कुछ बोल ज़रा -२
( कुछ हँस ले कुछ गा ले
कुछ अपना रंग जमा ले -२
खुद क़िसमत से ख़ुशक़िसमत है -२
( खुद तेरे घर में फूलों की रंगीन कहानी आती है
उठ जाग ) -२

उठ जाग जवानि आती है -२
उठ जाग

पीने का मौसम आया है -२
जीने का मौसम आया है -२
कुछ खा ले कुछ पी ले -२
मरने से पहले जी ले -२
( कब रोज़-रोज़ उजड़े दरिया में नई रवानी आती है
उठ जाग ) -२

उठ जाग जवानि आती है -२
उठ जाग
उठ जाग जवानि आती है -२
उठ जाग