-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:uthaa le jaaoongaa tujhe main dolee men Movie:Yeh Dil Aashiqana Singer:Kumar Sanu, Anuradha Paudwal Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
उठा ले जाऊँगा तुझे मैं डोली में
देखती रह जाएँगी सखियाँ तुम्हारी
तुम को मुझ से प्यार है प्यार है प्यार
तेरे घर आऊँगी दुल्हन बन जाऊँगी
अकेली रह जाएँगी सखियाँ बेचारी
तुम को मुझ से प्यार है प्यार है प्यार
उठा ले जाऊँगा ...
ओ आ ओ आ
बजेगी ढोलक बजेंगे ताशे मेरी सगाई में
कभी तो खनकेगी मेरी चूड़ी तेरी कलाई में
सनम हथेली में तेरी मेहंदी लगा के बैठूँगी
तेरी मुहब्बत की शोख बिंदिया सजा के बैठूँगी
तेरा इन्तज़ार है प्यार है प्यार
उठा ले जाऊँगा ...
चुना है तुम को दीवाने दिल ने इसे न तड़पाओ
जवान मौसम गुज़र न जाए करीब आ जाओ
सजन जुदाई भला यूँ कब तक हमें सताएगी
तू सब्र कर ले घड़ी मिलन की ज़रूर आएगी
मुझे ऐतबार है प्यार है प्यार
उठा ले जाऊँगा ...
ओ आ ओ आ