vaadiyon men kho jaaen ham tum

Title:vaadiyon men kho jaaen ham tum Movie:Aarambh Singer:Mukesh, Arti Mukherji Music:Anand Shankar Lyricist:Shakeel Ahmed

English Text
देवलिपि


वादियों में खो जाएं हम तुम
आओ इन वादियों में खो जाएं ( हम तुम ) -२
ये समाँ है सुहाना
हाँ जी हाँ सुहाना
हो जाएं गुमसुम
आओ इन वादियों में खो जाएं ...

मुझे दोनों जहाँ की मिल गई हैं ख़ुशियाँ
तुम जो मिले हमराही मिले
दिल का ये चमन फिर लगा मुस्कुराने
अरमानों के हैं फूल खिले
तुम ही तो हो सहारा
हाँ जी हाँ सहारा
चलते जाएं हम
आओ इन वादियों में खो जाएं ...

प्यारा ये समाँ है मौसम भी जवाँ है
चारों तरफ़ हुस्न की दास्ताँ है
मुझे लगता है जैसे हमें देखकर ये
लगा मुस्कराने ज़मीं आसमां है
प्यार में हो के दीवाना
जैसे ये सारा ज़माना
अपनी धुन में ग़ुम
आओ इन वादियों में खो जाएं ...