-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
vafaa ke naam pe daaman men daag lagaa baithe
Title:vafaa ke naam pe daaman men daag lagaa baithe Movie:Dhool Ka Phool Singer:Mohammad Rafi Music:N Dutta Lyricist:Sahir Ludhianvi
वफ़ा के नाम पे कितने गुनाह होते हैं
वो उन से पूछे कोई जो तबाह होते हैं
दामन में दाग लगा बैठे
हम प्यार में धोखा खा बैठे
हाय रे, हाय रे
छोटी सी भूल जवानी की
जो तुम को याद न आयेगी
उस भूल के ताने दे दे कर
दुनिया हम को तड़पायेगी
उठते ही नज़र झुक जायेगी
आज ऐसी ठोकर खा बैठे
हम प्यार में ...
चाहत के लिये जो रस्मों को
ठुकरा के गुज़रने वाले थे
जो साथ ही जीने वाले थे
और साथ ही मरने वाले थे
तूफ़ाँ के हवाले कर के हमें
खुद दूर किनारे जा बैठे
हम प्यार में ...
लो आज मेरी मजबूर वफ़ा
बदनाम कहानी बनने लगी
लो प्रेम निशानी पाई थी
वो साख़ निशानी बनने लगी
दुःख दे के हमें जीवन भर का
वो सुख की सेज सजा बैठे
हम प्यार में ...