vafaaen dekh leen sab pyaar kee baaten karate hain

Title:vafaaen dekh leen sab pyaar kee baaten karate hain Movie:Matlabi Duniya Singer:Mukesh Music:Jayanti Joshi Lyricist:Ramesh Gupta

English Text
देवलिपि


वफ़ाएं देख लीं पत्थर जिगर ज़ालिम ज़माने की
क़सम खाई है अब हमने किसी से दिल लगाने की

सब प्यार की बातें करते हैं पर करना आता प्यार नहीं
है मतलब की दुनिया सारी यहाँ कोई किसी का यार नहीं
किसी को सच्चा प्यार नहीं

सुख में सब आ-आ कर अपने ( रिश्ते-नाते हैं बतलाते ) -२
बुरे दिनों में देखा हमने ( आँख बचा कर हैं जाते ) -२
ठोकर खा कर स.म्भलने वाले जीत है तेरी हार नहीं
है मतलब की दुनिया ...

( ऐ बन्दे भगवान से डर ) -२ इन्सान से मत डर
मुहर लगी है उसकी तेरे ( हक़ के दाने-दाने पर ) -२
उसकी मर्ज़ी बिना तेरे चुभ सकता कोई ख़ार नहीं
है मतलब की दुनिया ...