-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
vahee udee-udee ghataaen hain, ek tum naheen ho to
Title:vahee udee-udee ghataaen hain, ek tum naheen ho to Movie:Mera Ghar Mere Bachche Singer:Mukesh Music:Sardar Malik Lyricist:Hasrat Jaipuri
वही उड़ी-उड़ी घटाएं हैं, एक तुम नहीं हो तो कुछ नहीं - २
वही भीगी-भीगी हवाएं हैं, एक तुम नहीं हो तो कुछ नहीं - २
है कली से गुल को मिले हुए, यहाँ ज़ख़्म-ए-दिल है खिले हुए
वही कोयलों की सदाएं है, वही कोयलों की सदाएं है
एक तुम नहीं हो तो कुछ नहीं, एक तुम नहीं हो तो कुछ नहीं
जो किये थे वादे निगाहों में, वही उड़ गए आए हवाओं में
वही खोई-खोई फ़िज़ाएं हैं, वही खोई-खोई फ़िज़ाएं हैं
एक तुम नहीं हो तो कुछ नहीं, एक तुम नहीं हो तो कुछ नहीं
यहीं कल तो तुम मेरे साथ थे, गोरे हाथों में मेरे हाथ थे
मगर आज होँठों पे आहें हैं, मगर आज होँठों पे आहें हैं
एक तुम नहीं हो तो कुछ नहीं, एक तुम नहीं हो तो कुछ नहीं