-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:vallaah ye ladakee jise dekhake pyaar aae Movie:Kaartoos Singer:Chorus, Udit Narayan, Abhijeet Music:Anu Malik Lyricist:Majrooh Sultanpuri
वल्लाह ये लड़की नाज़ुक सी लड़की जिसे देखके प्यार आए
जब दो यारों के बीच आ जाए यारी में दरार आए
वल्लाह ये लड़की तौबा तौबा रे
नाज़ुक सी लड़की अरे बाबा रे
जिसे देखके प्यार आए ओ या या या
जब दो यारों के देखो देखो ना
बीच आ जाए सोचो सोचो ना
यारी में दरार आए
ओ गोरी चुराए दिल चोरी चुराए दिल चोरी
वल्लाह ये लड़की ...
यूं इसकी नज़र दिलदार भी है फिर जाए तो ये तलवार भी है
इसकी गुलबदनी पर मत जा अरे गुल ही नहीं ये खार भी है
शोला है लेकिन शबनम सी ठंडी जिसे देखके प्यार आए
जब दो यारों के ...
करे खेल ये ख़्वाहिशमंदों से हम जैसे कुंवारे बंदों से
दुनिया में अगर कुछ करना है तो दूर ज़रा इन फंदों से
फिर भी ये ज़ालिम ऐसी है दिलकश जिसे देखके प्यार आए
जब दो यारों के ...