-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
vaqt kaa saayaa kisane taalaa hai
Title:vaqt kaa saayaa kisane taalaa hai Movie:Filhaal Singer:Sonu Nigam, Jaspindar Narula Music:Anu Malik Lyricist:Gulzar
वक़्त का साया किसने टाला है
हो रहेगा जो होने वाला है
वक़्त का साया ...
दिन तो ये भी गुज़र जाएगा पर ये लम्हा गुज़रता नहीं
आग ही आग ही आग है फिर क्यूँ सूरज पिघलता नहीं
दाग धोने से जाते नहीं दर्द रोने से घटता नहीं
वक़्त का साया ...
नींद में सांस लेते तो हैं ख्वाब जागे तो मर जाते हैं
बेबसी है बड़ी बेबसी अपने साए से डर जाते हैं
कौन किससे शिकायत करे जो लिखा है वो मिटता नहीं
वक़्त का साया ...