vaqt thodaa saa abhee kuchh aur guzar jaane de

Title:vaqt thodaa saa abhee kuchh aur guzar jaane de Movie:Seema Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


आ : वक़्त थोड़ा सा अभी कुछ और गुज़र जाने दे
दिल में उठता हुआ तूफ़ान ठहर जाने दे
कि : और थोड़ी देर देख लेने दे ये चेहरा
ज़िन्दगी भर की हसरत दिल से निकल जाने दे
आ : वक़्त थोड़ा सा ...

कि : तेरी मासूम जवानी का है एहसास मुझे
फिर भी बैठा ले घड़ी भर के लिए पास मुझे
ओ रानी
आ : तन की दूरी न रहे मन का मिलन हो सच्चा
प्यार की आग में तन-मन बिखर जाने दे
वक़्त थोड़ा सा ...

तेरी बाँहों का कँवल चूम लूँ तो चैन मिले राजा
तेरी बाँहों में ज़रा झूम लूँ तो चैन मिले राजा
कि : चन्द घड़ियाँ मिल गईं जो ज़िन्दगी से हमको
अपनी बाँहों की पनाहों में गुज़र जाने दे
दो : वक़्त थोड़ा सा ...