-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:vatanaa ve, o mereyaa vatanaa ve Movie:Pinjar Singer:Roop Kumar Rathod, Uttam Singh Music:Uttam Singh Lyricist:Gulzar
वतना वे, ओ मेरेया वतना वे
वतना वे, ओ मेरेया वतना वे
(वतना वे, ओ मेरेया वतना वे) -३
बंट गये तेरे आँगन
बुझ गये चूल्हे साँझे
लुट गयी तेरी हीरें
मर गये तेरे राँझे
(वतना वे, ओ मेरेया वतना वे) -२
कौन तुझे पानी पूछेगा, फ़सलें सींचेगा
कौन तेरी माटी में ठंडी छाँव बीजेगा
ओऽऽऽऽ
कौन तुझे पानी पूछेगा, फ़सलें सींचेगा
कौन तेरी माटी में ठंडी छाँव बीजेगा
बैरी काट के ले गये तेरियाँ ठंडियाँ छाँवाँ वे
(वतना वे, ओ मेरेया वतना वे) -२
बंट गये तेरे आँगन ...
हम न रहे तो कौन बसायेगा तेरा वीराना
मुड़ के हम न देखेंगे और तू भी याद न आना
ओऽऽऽऽ
हम न रहे तो कौन बसायेगा तेरा वीराना
मुड़ के हम न देखेंगे और तू भी याद न आना
गीटे कंचे बाँट के कर ली कर ली कुट्टी वतना वे
(वतना वे, ओ मेरेया वतना वे) -२
बंट गये तेरे आँगन ...
(वतना वे, ओ मेरेया वतना वे ) -२
उत्तम: वतना वेऽऽऽ
रूप: (वतना वे ओ मेरेया वतना वे) -७