vinaashak zulmon kaa bhoochaal yahaan jab aa jaataa hai

Title:vinaashak zulmon kaa bhoochaal yahaan jab aa jaataa hai Movie:Vinaashak Singer:Amit Kumar Music:Viju Shah Lyricist:Deepak Choudhary

English Text
देवलिपि


विनाशक विनाशक
ज़ुल्मों का भूचाल यहां जब आ जाता है
बातों का जब विकराल रूप छा जाता है
जब जब धरती पर अधर्म का तांडव होता है
हो कर लाचार जब यहां मजहब रोता है
तब ज़ुल्म का करने नाश तब पाप का करने विनाश विनाशक आता है
पाप का ज़ुल्म का तू विनाशक है
तू हाँ विनाशक है इसमें क्या शक़ है
तू विनाशक है ...

आदमी ही हैवान यहां जब बन जाता है
इंसान ही जब शैतान यहां बन जाता है
आतंक से हाहाकार जब मच जाता है
डरती है ज़मीं आकाश भी जब थर्राता है
हैवान का करने नाश शैतान का करने विनाश विनाशक आता है
हर आतंक का तू विनाशक है
तू विनाशक है ...

चेहरे पर जब ज़ुल्म का चेहरा चढ़ जाता है
आतंक दरिंदों का जब जब बढ़ जाता है
कानून का जब भक्षक बन जाता है
हर दुष्ट का दामन पाप से जब भर जाता है
चेहरे से पर्दाफ़ाश ज़ालिम का करने नाश विनाशक आता है
पाप का ज़ुल्म का तू विनाशक है
हाँ विनाशक है ...