vo apanee yaad dilaane ko

Title:vo apanee yaad dilaane ko Movie:Jugnu Singer:Mohammad Rafi, Chorus Music:Firoz Nizami Lyricist:Azir Sarhadi

English Text
देवलिपि


वो अपनी याद दिलाने को
इक इश्क़ कि दुनिया छोड़ गये
जलदी मेन लिपिस्टिक भूल गये
रूमाल पुराना छोड़ गये

आशिक़ जो हुए थे हम उनपर
दिन-रात लगाते थे चक्कर
सब कुछ तो बताया हम ने मगर
पिट जाने का क़िस्सा छोड़ गये

दौलत का हमें अरमान रहा
इस इश्क़ में भी नुक़सान रहा
दो आने का भी जो बिक न सका
पीतल का वो बुन्दा छोड़ गए

मुफ़लिस थे जनाब-ए-मजनूँ भी
सुनते हैं जब उनकी मौत आई
पाकिट से न निकली इक पाई
लैल का वो कुत्ता छोड़ गये

जीने से हैं हम अपने ख़फ़ा
और मरने से है डर लगता
थे मर्द जिन्हों ने ज़हर पिया
आराम से दुनिया छोड़ गये

तलवार दिखा कर हम ने कहा
करती हो हमें तुम क्यों रुसवा
सुन लोगी किसी दिन मुरली-धर
इस इश्क़ में दुनिया छोड़ गये