-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
vo ham se chup hain ham un se chup hain
Title:vo ham se chup hain ham un se chup hain Movie:Rasiya Singer:Lata Mangeshkar Music:Bulo C Rani Lyricist:D N Madhok
वो हम से चुप हैं हम उन से चुप हैं
दिलों के अरमाँ मचल रहे हैं
अजीब ज़िद्द् है, कि ज़िद्द् ही ज़िद्द् में
ये दिन जवानी के ढल रहे हैं
हमारे दिल में है वो बुलायें
वो सोचते हैं कि हम बुलायें
शम-ए-मुहब्बत सुलग रही है, दिलों के परवाने जल रहे हैं -२
दिलों के परवाने जल रहे हैं ...
बे-सब्र से सब्र हो रहा है, बेचैन सा चैन हो रहा है
ज़बाँ पे ताले पड़े हुए हैं, कलेजा हाथों से मल रहे हैं -२
कलेजा हाथों से मल रहे हैं
वो हम से चुप हैं ...