vo hamase chup hain ham unase chup hain

Title:vo hamase chup hain ham unase chup hain Movie:Sargam Singer:Lata Mangeshkar, C Ramchandra Music:C Ramchandra Lyricist:P L Santoshi

English Text
देवलिपि


चि: वो हम से चुप हैं, हम उनसे चुप हैं
ल: मनाने वाले, मना रहें हैं
चि: वो हम से चुप हैं, हम उनसे चुप हैं
ल: मनाने वाले, मना रहें हैं

चि: निगाहें उठ उठके झुक रही हैं - २
ल: मज़े मुहब्बत के आ रहें हैं
दोनो: वो हम से चुप हैं ...

चि: ये झूठी आहें, ये झूठे आँसू - २
झलक रहें हैं, जो हर पलक में
ल: बता रहें हैं
बता रहें हैं, के टूटे दिल दो
हज़ारों सदमे उठा रहें हैं
दोनो: मज़े मुहब्बत के आ रहें हैं
वो हमसे चुप हैं ...

ल: घड़ी में बिगड़े, घड़ी में झगड़े - २
हैं बैठे फिर भी ऐसी अदा से, ऐसी अदा से
चि: दबा के अपने होंठों को दोनो,
हंसी को अपनी छिपा रहें,

दोनो : मज़े मुहब्बत के आ रहें हैं
वो हमसे चुप हैं ...