-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
vo jo kahaa thaa manine vo kar dikhaayaa naa
Title:vo jo kahaa thaa manine vo kar dikhaayaa naa Movie:Yaara Dildaara Singer:Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan Music:Jatin, Lalit Lyricist:Majrooh Sultanpuri
वो जो कहा था मैने वो कर दिखाया ना
बाज़ी वो जान दिल की मैं जीत लाया ना
हो आ तू भी देख ओ जान-ए-जां
नश्तर तेरी मोहब्बत का रंग लाया ना
हो सजना ये क्या किया तड़पे जिया
ज़ख्मों के फूल दागों का हार
कितना हसीं है ये तेरा प्यार
आई ना होगी ऐसी बहार
तेरी गली को दिल का चमन बनाया ना
हो आ तू भी देख ...
हो तू भी ये देख ओ जान-ए-जां
बना है तू मेरे लिए
पर मैं नहीं हूँ तेरे लिए
तेरे लिए ही है मेरा प्यार
अपने को अपनी ही आग में जलाना ना
हो सजना ये क्या ...
महलों से दूर बैठा हूँ मैं
अब तो तेरा जैसा हूँ मैं
काहे का अब ये इन्तज़ार
बाज़ी वो जान दिल की ...