vo pahalee baar jab ham mile

Title:vo pahalee baar jab ham mile Movie:Pyaar Mein Kabhi Kabhi Singer:Shaan Music:Vishal, Shiraz, Samrat Lyricist:Vishal, Raj Kaushal

English Text
देवलिपि


वो पहली बार जब हम मिले हाथों में हाथ जब हम चले
हो गया ये दिल दीवाना होता है प्यार क्या इसने जाना

तेरी आँखों में जन्नत बसा के चला
तेरी ज़ुल्फ़ों की छांव में चलता चला
तेरे नैनों में चैन तेरे लब पे खुशी
तुझको ही मैं मुहब्बत बना के चला
वो पहली बार जब हम मिले हो गए शुरू ये सिलसिले
हो गया ये दिल ...

खिलती कलियों में ढूंढूं बस तेरे निशां
मैं न जानू है आखिर ये क्या कारवां
तुझे देखूं तो आए लब पे खुशी
ख़ुदा ना करे हों कभी दूरियां
वो पहली बार ...

हो गया हूँ मैं पागल अब तेरे लिए
तेरे बिन दिल बेचारा ये कैसे जिए
मैने खो के है चैन पाई तुझमें खुशी
तू बनी जान-ए-जानां मेरी ज़िंदगी
वो पहली बार ...