wafaa kaa naam zamaane men aam kar jaaoon - - runa laila

Title:wafaa kaa naam zamaane men aam kar jaaoon - - runa laila Movie:non-Film Singer:Runa Laila Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


वफ़ा का नाम ज़माने में आम कर जाऊँ
फिर उसके बाद मैं ज़िंदा रहूं के मर जाऊँ

इलाही मुझको अता कर सदाक़तों के चराग़
मैं उनकी रोशनी ले कर नगर नगर जाऊँ

तेरी ज़मीं पे न हो नाम नफ़रतों का कहीं
मुहब्बतों के फ़साने सुनूँ जिधर जाऊँ

मेरे वुजूद का ये भी तो एक मसरफ़ है
दिलों में प्यार की मानिंद मैं उतर जाऊँ

मज़ा तो जब है के दुश्मन भी मुझको याद करें
मिसाल प्यार की ऐसी मैं छोड़ कर जाऊँ