waqt-e-peeree shabaab kee baaten - - ghulam ali

Title:waqt-e-peeree shabaab kee baaten - - ghulam ali Movie:non-Film Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Zauq

English Text
देवलिपि


वक़्त-ए-पीरी शबाब की बातें
ऐसी हैं जैसे ख़्वाब की बातें

फिर मुझे ले चला उधर देखो
दिल-ए-ख़ाना-खराब की बातें

महजबीं याद है कि भूल गये
वो शब-ए-माहताब की बातें

तुझको रुसवा करेंगी ख़ून-ए-दिल
तेरी ये इज़्तिराब की बातें

सुनते हैं उनको छेड़ छेड़ के हम
उसके मुँह से इताब की बातें

ज़िक्र था जोश-ए-इश्क़ में ऐ ज़ौक़
हम से हों सब्र-ओ-ताब की बातें