wo aaee subah ke kudaa nigahabaan ho tumhaaraa

Title:wo aaee subah ke kudaa nigahabaan ho tumhaaraa Movie:Mughal-e-Azam Singer:Lata Mangeshkar Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni

English Text
देवलिपि


वोह आई सुबहा के परदे से मौत की आवाज़
किसी ने तोड़ दिया जैसे ज़िंदगी का साज़

ख़ुदा निगेहबान हो तुम्हारा - २
धड़कते दिल का पयाम ले लो - २
तुम्हारी दुनिया से जा रहें हैं
उठो हमारा सलाम ले लो - २

(है वक़्त-ए-रुख़्सत, गले लगा लो
ख़ताएं भी आज बक्ष डालो) - २
बिछड़ने वाले का दिल न तोड़ो
ज़रा मोहब्बत से काम ले लो - २

तुम्हारी दुनिया से जा रहें हैं
उठो हमारा सलाम ले लो

(उठे जनाज़ा जो कल हमारा
क़सम है तुमको, न देना काँधा) - २
न हो मोहब्बत हमारी रुसवा
ये आँसुओं का पयाम ले लो - २

ख़ुदा निगेहबान हो तुम्हारा
धड़कते दिल क पयाम ले लो